scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित

वेस्ट इंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. आईपीएल-3 में कमाल दिखाने वाले विनय कुमार पर सेलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है. चोटिल आशीष नेहरा भी टीम में शामिल हैं.

Advertisement
X

कर्नाटक के तेज गेंदबाज आर विनय कुमार को शुक्रवार को घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला जबकि पीयूष चावला ने वापसी करते हुए अगले महीने वेस्टइंडीज में होने वाले ट्वेंटी 20 विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह बनायी.

Advertisement

मौजूदा आईपीएल में 26 वर्षीय विनय कुमार ने शानदार फार्म दिखायी है. वह महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम में एकमात्र नया चेहरा है. बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने यहां चयन पैनल की बैठक के बाद टीम घोषित की कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, विनय के अलावा उत्तर प्रदेश के लेग स्पिनर चावला की वापसी हैरतभरा फैसला है. के श्रीकांत की अध्यक्षता में बीसीसीआई के सीनियर चयन पैनल ने बैठक कर टीम का चयन किया.

30 खिलाड़ियों की संभावित सूची में शामिल तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, एस श्रीसंत और आर पी सिंह टीम में जगह बनाने में असफल रहे जबकि स्पिनर प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा को भी बाहर रखा गया. दिल्ली के बल्लेबाज विराट कोहली भी टीम में नहीं हैं, जो पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में शामिल थे.

Advertisement

आशीष नेहरा ने पसली की चोट के कारण आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्हें टीम में चुना गया है. चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि वह विश्व कप तक पूरी तरह फिट हो जायेगा. विनय ने रणजी ट्राफी में 46 विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अभी तक 54 प्रथम श्रेणी मैचों में 202 विकेट हासिल किये हैं, जिसमें 32 रन पर दो विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

चावला ने ओझा और मिश्रा को पछाड़कर टीम में दूसरे स्पिनर की जगह प्राप्त की, जिसमें हरभजन सिंह स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे. चावला ने करीब दो साल बाद भारतीय टीम में वापसी की. वह पाकिस्तान में 2008 एशिया कप में अंतिम बार टीम की ओर से खेले थे. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर खेलने वाले चावला ने अभी तक गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है. गंभीर अब भी चोटिल हैं, लेकिन उन्हें टीम में चुना गया है और वह दिल्ली के साथी और उप कप्तान वीरेंद्र सहवाग के साथ शीर्ष बल्लेबाजी क्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे. {mospagebreak}

चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को कप्तान धोनी के कवर के तौर पर शामिल किया है, क्योंकि भारतीय कप्तान हाल में चोट से उबरे हैं. टीम में पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज उप कप्तान वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, युवराज सिंह, गंभीर और रोहित शर्मा तथा दो आल राउंडर यूसुफ पठान और रविंदर जडेजा मौजूद हैं. जडेजा पर इस सत्र में आईपीएल खेलने पर प्रतिबंध लगा है जिसके खिलाफ उन्होंने अपील कर रखी है और इस पर फैसला जल्द आने की उम्मीद है.

Advertisement

विनय कुमार के अलावा जहीर खान, आशीष नेहरा, प्रवीण कुमार टीम के अन्य तेज गेंदबाज हैं जबकि हरभजन सिंह और पीयूष चावला स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. कार्तिक दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में मौजूद हैं. जहीर और हरभजन पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ भारत के अंतिम ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शामिल नहीं थे, दोनों ने टीम में वापसी की है. 30 अप्रैल से 16 मई तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिये संभावित सूची से बाहर किये गये अन्य खिलाड़ी सुदीप त्यागी, अभिषेक नायर, वृद्धिमान साहा, नमन ओझा, अभिमन्यु मिथुन, मुनाफ पटेल, मुरली विजय और आर अश्विन हैं.

टीम इस प्रकार है:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, यूसुफ पठान, रोहित शर्मा, रविंदर जडेजा, आर विनय कुमार, जहीर खान, आशीष नेहरा, प्रवीण कुमार, हरभजन सिंह, पीयूष चावला और दिनेश कार्तिक.

Advertisement
Advertisement