आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि बैंगलोर टेस्ट को जानबूझ कर ड्रा करने वाली भारतीय टीम मोहाली टेस्ट में दबाव के साथ खेलेगी.
मोहाली में शुक्रवार से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व अभ्यास सत्र के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए ली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम ने जानबूझ कर जीतने की कोशिश नहीं की. हमने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया लेकिन भारतीय टीम रक्षात्मक रूप में दिखी. इस लिहाज से दूसरे टेस्ट में उस पर दबाव होगा.’
ली का मानना है कि भारतीय टीम भले ही यह दावा करे कि उसने बैंगलोर में मनोवैज्ञानिक जीत हासिल की है लेकिन इसके उलट आस्ट्रेलियाई टीम कुल मिलाकर अपने प्रयास से संतुष्ट है. बकौल ली, ‘हमने बैंगलोर में सकारात्मक खेल दिखाया. हम उसे जारी रखने की कोशिश करेंगे. हमारा लक्ष्य भारत को एक बार फिर दबाव में लाना होगा.’
ली ने कहा कि उनकी टीम भारतीय टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों से निपटने के लिए खास रणनीति के तहत मोहाली में उतरेगी. उन्होंने कहा ‘हम भारत के प्रमुख बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने में सफल रहे लेकिन पुछल्लों ने बढि़या खेल दिखाया. हम सब बैठकर पुछल्लों के खिलाफ रणनीति बनाएंगे.’