पिछले दो दिनों से पुंछ में फंसे माल से लदे भारतीय ट्रकों को पाकिस्तान ने झरी झंडी दे दी है. उरी के रास्ते 53 ट्रक माल लेकर पाकिस्तान के लिए रवाना होने के साथ ही एक बार फिर व्यापार शुरू हो गया है. गुरुवार को पाकिस्तान ने इन ट्रकों को पुंछ से अपनी सीमा में प्रवेश से रोक दिया था.
पुंछ में पाकिस्तान ने 25 भारतीय ट्रकों को रोका था. इन ट्रकों में टमाटर लदे थे. इन ट्रकों के रुकने से पुंछ के चक्का दा बाग से पाकिस्तान के साथ व्यापार रुक गया था.
जैसे ही ये ट्रक गुरुवार को टीएफसी से मंजूरी लेने के बाद चाकन दा बाग पहुंचे, पाकिस्तानी सेना ने गेट नहीं खोले और इस बात की सूचना भारतीय सेना के अधिकारियों को दे दी गई. इन 25 ट्रकों के साथ कुल 65 ट्रक चाकन दा बाग पर पाक अधिग्रहित कश्मीर में प्रवेश पाने की प्रतीक्षा में खड़े थे.
इससे पहले पाकिस्तानी सेना द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन किया था और भारतीय सीमा में घुसपैठ करके सेना के दो जवानों की नृशंस हत्या कर दी थी. भारत ने इसका कड़ा विरोध जताया था. इसके बाद पाकिस्तान ने इन ट्रकों को नहीं लेने का फैसला लिया था.