scorecardresearch
 

भारतीय को मिलेगा 90 करोड़ रुपये सैलरी सालाना

आर्थिक मंदी के इस दौर में भी दुनिया की जानी-मानी कंपनी मास्टर कार्ड ने एक भारतीय को सालाना 90 करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर किया है.

Advertisement
X

आर्थिक मंदी के इस दौर में भी दुनिया की जानी-मानी कंपनी मास्टर कार्ड ने एक भारतीय को सालाना 90 करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर किया है.

अजय पाल बंगा नाम के ये बैंकर फिलहाल मुश्किलों में घिरे सिटी ग्रुप के एशिया-पैसिफिक सीईओ हैं. मास्टर कार्ड में वो प्रेसिडेंट और चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर के तौर पर ज्वाइन करेंगे. वो अगले एक साल के भीतर मास्टर कार्ड के सीईओ भी बन सकते हैं.

मास्टर कार्ड के साथ बंगा का जो करार हुआ है उसके मुताबिक उन्हें सैलरी और दूसरे भत्ते मिलाकर सालाना 21.5 लाख डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा उन्हें 1.59 करोड़ डॉलर यानि करीब 80 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ भी दिया जाएगा. इस भारी-भरकम पैकेज के साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि बंगा इस साल दुनिया में सबसे मोटी तनख्वाह लेने वाले बैंकर बन जाएंगे.

Advertisement
Advertisement