scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में PhD कर रही भारतीय महिला लापता, नदी किनारे मिला सामान

ऑस्ट्रेलिया की तस्मानिया यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने गई पंजाब की लड़की नताशा नारंग लापता हो गई है. तस्मानिया पुलिस को तमार नदी के किनारे से 30 वर्षीय नताशा की जैकट, हैंड बैंग और मोबाइल फोन मिला है. नताशा को नदी में ढूंढने के लिए तस्मानिया पुलिस गोताखोरों के साथ हैलीकॉप्टर की मदद भी ले रही है.

Advertisement
X
नताशा
नताशा

ऑस्ट्रेलिया की तस्मानिया यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने गई पंजाब की लड़की नताशा नारंग लापता हो गई है. तस्मानिया पुलिस को तमार नदी के किनारे से 30 वर्षीय नताशा की जैकट, हैंड बैंग और मोबाइल फोन मिला है. नताशा को नदी में ढूंढने के लिए तस्मानिया पुलिस गोताखोरों के साथ हैलीकॉप्टर की मदद भी ले रही है.

Advertisement

नताशा का पति कहता है कि वह पढ़ाई के डर से कहीं चली गई होगी तो पंजाब में नताशा का परिवार कह रहा है कि उसके पति ने ही उसे मार डाला है. नताशा के परिजन मामले की निष्पक्ष जांच के लिए अब भारत और ऑस्ट्रेलिया सरकार से गुहार लगा रहे हैं.


पंजाब के फगवाड़ा में रहने वाली नताशा के पति का नाम संदीप नारंग है. 8 दिसंबर 2009 को दोनों की शादी हुई थी. इसके बाद उसे पढ़ाई के लिए तस्मानिया यूनिवर्सिटी भेजा गया था. नताशा के पिता के अनुसार, संदीप फगवाड़ा में भी नताशा से मारपीट करता था और ऑस्ट्रेलिया जाकर भी उसका रवैया नहीं बदला.


नताशा की बहन तनिशा ने बताया कि 4 अक्टूबर को जब भारत में शाम के 6 बज रहे थे और ऑस्ट्रेलिया में रात के 11.30 बज रहे थे तो उसने इंटरनेट पर नताशा की आईडी को ऑनलाइन देखा. परंतु दोनों बहनों में कोई बातचीत नहीं हुई. रात करीब 10 बजे तनिशा जब दोबारा ऑनलाइन हुई तो भी नताशा ऑनलाइन ही दिख रही थी. तब ऑस्ट्रेलिया में रात के करीब तीन बज रहे थे. तनिशा के अनुसार पहले नताशा की आईडी कभी इस तरह से ऑनलाइन नहीं रहती थी.

Advertisement

पिता ने गाया नताशा के लिए गाना
तनिशा ने बताया कि जब वह ऑनलाइन दिख रही थी तो उससे बात करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उनके पिता ने नताशा के लिए एक गीत भी गाया, लेकिन इस पर भी कोई रिस्पांस नहीं मिला. नताशा के पिता ने बताया कि जब संदीप से फोन पर बात की गई तो उसने डरते हुए बताया कि नताशा गुम हो गई है.


ससुराल वालों ने कहा- आरोप गलत हैं

वहीं, नताशा के ससुराल परिवार ने सभी आरोपों को गलत बताया है. उनके अनुसार, दोनों बहुत खुश थे. संदीप के पिता मोहन नारंग ने कहा कि वे नताशा को अपनी बेटी की तरह प्यार देते थे. मारपीट के आरोप झूठे हैं. उन्होंने काफी रुपये खर्च कर दोनों को ऑस्ट्रेलिया में भेजा था. अब नताशा के गायब होने के बाद वे खुद उसे खोजने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement