ओमान में इबरी के समीप सुनैना में 47 साल के एक भारतीय नागरिक के अपने कार्यस्थल से लापता हो जाने की खबर है. उसके रिश्तेदारों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
समीपवर्ती मनारकाडू में रहने वाले जॉन फिलिप के रिश्तेदारों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि यह अपहरण का मामला हो सकता है.
उन्होंने कहा, ‘हमने केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस मामले की सूचना दे दी है.’ जॉन के भाई जैकब फिलीप के अनुसार मस्कट से करीब 217 किलोमीटर दूर इबरी के सुनैना इलाके के पेट्रोल पंप से जॉन शुक्रवार की रात से गायब हैं. जॉन वहां 12 साल से सुपरवाइजर का काम कर रहे थे.
जैकब के अनुसार शनिवार को जब जॉन के साथ काम पर सहयोगी वहां पहुंचे तब वहां उन्हें कुछ गड़बड़ नजर आई और उन्होंने ओमान पुलिस को इसकी सूचना दी.
रिश्तदारों का दावा किया है कि उस पेट्रोल पंप से सीसीटीवी कैमरे और उसके हार्डडिस्क भी गायब हैं. शुक्रवार की रात को पेट्रोल पंप पर केवल जॉन ही ड्यूटी पर थे.