ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सुशील कुमार के साथ बीजिंग ओलम्पिक खेलों में भाग लेने गये राजीव तोमर और योगेश्वर दत्त को कल भारत की उस 14 सदस्यीय दल में शामिल किया गया जो अक्टूबर में दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन शैली में देश का प्रतिनिधित्व करेगा.
भारतीय कुश्ती महासंघ ने खेल प्राधिकरण के सोनीपत स्थित केन्द्र में कल इन खेलों के लिये हुए चयन ट्रायल के बाद सभी सातों वजन वर्गों की दोनों शैलियों के लिये 14 सर्वश्रेष्ठ पहलवानों का चयन किया.
इस चयन ट्रायल में सरकार के प्रतिनिधि नरेश कुमार के अलावा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष जीएस मंडेर महासचिव करतार सिंह दिल्ली कुश्ती संघ के सचिव जसराम सिंह के अलावा अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ :फीफा: के रैफरी और राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती प्रतियोगिता के प्रभारी राज सिंह मौजूद थे.
सरकारी आबजर्वर नरेश ने बताया कि सुशील कुमार को 66 किलो वजन के चयन ट्रायल में विशेष चुनौती नहीं मिली. इस वर्ग में प्रदीप और नरेश ने एक तरह से वाक ओवर दे दिया जबकि डेनमार्क में हुई विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में देश के लिये कांस्य पदक जुटाने वाले रमेश कुमार के भी राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय टीम में शामिल किये जाने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह टीम में जगह नहीं बना सके.