scorecardresearch
 

स्विस बैंक में जमा भारतीयों का काला धन 40 फीसदी बढ़कर 14 हजार करोड़ हुआ

स्विटजरलैंड के सेंट्रल बैंक में भारतीयों का जमा धन 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. 2013 के अंत तक जमा धन के बारे में ज्यूरिख स्थित एसएनबी ने गुरुवार को जानकारी दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लंबे समय से काले धन के खिलाफ पुरजोर उठाती रही है. नई सरकार ने काले धन की जांच के लिए एसआईटी के गठन को भी मंजूरी दी है. दूसरी ओर स्विटजरलैंड के सेंट्रल बैंक में भारतीयों का जमा धन 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. 2013 के अंत तक जमा धन के बारे में ज्यूरिख स्थित एसएनबी ने गुरुवार को जानकारी दी.

Advertisement

स्व‍िटजरलैंड के सेंट्रल बैंक के मुताबिक स्व‍िस बैंकों में भारतीय पैसा 40 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 14000 करोड़ रुपये हो गया है. इसके बावजूद कि काले धन के मसले पर वैश्विक रूप से स्विस बैंक कठोर नीतियों का सामना कर रहा है. स्विस बैंक में भारतीयों का पैसा 2013 के दौरान 40 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है. पिछले साल के अंत तक यह 1.42 बिलियन स्विस फ्रैंक्स हो गया है.

एसएनबी के अनुसार स्विस बैंक में पैसा जमा करने वाले बाहरी देशों के लोगों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. 2013 के अंत तक बैंक में जमा बाहरी लोगों के पैसे में रिकॉर्ड कमी आई है और यह गिरकर 1.32 ट्रिलियन स्विस फ्रैंक (1.56 ट्रिलियन डॉलर या 90 लाख करोड़ रुपये) हो गया है.

2012 के दौरान स्विस बैंक में जमा भारतीयों के धन में आश्चर्यजनक रूप से एक तिहाई की कमी आई थी. स्विस बैंक में जमा धन 1.95 बिलियन स्विस फ्रैंक्स है. जो व्यक्तिगत या फिर संस्था के नाम से जमा किए गए हैं. इसके अलावा 2013 के अंत तक 77.3 मिलियन स्विस फ्रैंक्स वेल्थ मैनेजर्स के नाम से भी हैं.

Advertisement

ज्यूरिख स्थित एसएनबी की ओर से ये ताजा आंकड़े उस समय जारी किए गए हैं. जब भारत और दुनिया के कई देशों की ओर से स्विस बैंक पर जानकारी देने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही स्विट्जरलैंड के कानून विशेषज्ञ भी इसका समर्थन कर रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार ने विदेशों में जमा काले धन की जांच के लिए अपने शुरुआती फैसलों में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) के गठन को मंजूरी दी थी.

 

Advertisement
Advertisement