भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग इन दिनों डरे हुए हैं. क्योंकि देश की कई टेलीकॉम कंपनियों ने TRAI से ये कहा है कि वो उन्हें वेबसाइट और एप्स के लिए अलग से चार्ज करने का आदेश दें.
टेलीकॉम कंपनियों के इस प्रस्ताव में ये कहा गया है कि वो वेबसाइट और एप्स बनाने वाले और उसका इस्तेमाल करने वाले, दोनों से अलग-अलग चार्ज करेंगे. ये चार्ज कंटेंट, साइट के आधार पर होगा. लेकिन देश के हर हिस्से में कंपनियों के इस प्रस्ताव की आलोचना की जा रही है. इस मुहिम में कई सितारे भी हिस्सा ले रहे हैं.
इस मुहिम के तहत TRAI को करीब 1 लाख मेल मिले हैं जिसमें लोगों ने टेलीकॉम कपंनियों के प्रस्ताव को ना मानने और देश में इंटरनेट को बचाने की गुहार लगाई है. TRAI ने लोगों से इस बारे में सुझाव मांगा था जिसके जवाब में TRAI को ये मेल प्राप्त हुए हैं. हालांकि TRAI ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया है. फिलहाल विश्व के कई देशों जैसे यूएस, चिली, नीदरलैंड और ब्राजील में नेट न्यूट्रैलिटी लागू है.