भारत का 64वां स्वतंत्रता दिवस दुनियाभर में बसे भारतीयों ने तिरंगा ध्वज फहराकर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ पूरे जोश से मनाया.
बीजिंग में भारतीय राजदूत एस जयशंकर ने दूतावास परिसर में तिरंगा फहराया. इस अवसर पर भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. जयशंकर ने राष्ट्रपति का राष्ट्र के नाम संबोधन भी पढ़कर सुनाया.
शंघाई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में भी ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां वाणिज्य दूत रीवा गांगुली दास ने राष्ट्र ध्वज फहराया. कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लगभग 400 लोग मौजूद थे.
संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत एम के लोकेश ने अबु धाबी में तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति का संबोधन पढ़कर सुनाया. दुबई में वाणिज्य दूत संजय वर्मा ने तिरंगा फहराया.
कुवैत सिटी में भारतीय दूतावास अजय मल्होत्रा ने दूतावास में राष्ट्र ध्वज फहराया. सउदी अरब की राजधानी रियाद और बंदरगाह जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में भी समारोहपूवर्क राष्ट्रध्वज फहराया गया. सिंगापुर में तीन हजार से ज्यादा भारतीयों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया. यहां उच्चायुक्त टी सी ए राघवन ने तिरंगा फहराया.