लेखा नियामक भारतीय सनदी लेखा संस्थान (आईसीएआई) अपने ताजा जर्नल में भारत के नक्शे में जम्मू-कश्मीर को गलत तरीके से दिखाने के लिए विवाद में फंस गया है. हालांकि मामले सामने आते ही संस्थान ने इस ओर खेद जताया है.
संस्थान का कहना है कि उसे देश के आधिकारिक नक्शे में गड़बड़ी की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिली है. इस जर्नल की प्रतियां पहले ही वितरित की जा चुकी हैं. जून 2015 के जर्नल के कवर पृष्ठ पर ग्लोब की तस्वीर दिखाई गई है. इसमें जम्मू-कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से अलग रंग में दिखाया गया है. हालांकि, पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान के रंग में ही दिखाया गया है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट कानून 1949 के तहत स्थापित सांविधिक निकाय ने बाद में स्पष्टीकरण में कहा कहा कि जून संस्करण का कवर पृष्ठ सिर्फ आर्टिस्ट की कल्पना है, जिसमें आईसीएआई की वैश्विक भूमिका को दिखाया गया है.
-इनपुट भाषा से