इसरो के पूर्व चेयरमैन जी. माधवन नायर ने आज कहा कि देश तकनीकी विशेषज्ञ योग्यता के मामले में किसी से भी पीछे नहीं हैं और अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत का विकसित देशों के बीच प्रभावपूर्ण स्थान है.
उन्होंने पास के ही पाला में एक कॉलेज में अपने स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश में अध्ययन करने वाले अधिकतर वैज्ञानिक दुनियाभर में वैज्ञानिक विकास में लगे हुए हैं.
नायर ने कहा कि इसरो देश के पहले मानवयुक्त चंद्र अभियान को 2020 तक अंतरिक्ष में भेज देगा.