देश की पहली बुलेट रेल परियोजना को ज़ोर का झटका लगा है. मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलने वाली बुलेट ट्रेन के स्टेशन के लिए जमीन देने से एमएमआरडीए ने इनकार कर दिया है. यह खबर मुंबई के एक अंग्रेजी अखबार ने दी है. उसके मुताबिक जहां से बुलेट ट्रेन स्टार्ट होती, वह जमीन एमएमआरडीए यानी मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की है और यह बांद्रा-कुर्ला कॉमप्लेक्स में है.
प्राधिकरण के संयुक्त परियोजना निदेशक दिलीप कावाठकर ने अखबार से कहा कि हमने रेलवे को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है कि हम वाकई बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स की अपनी ज़मीन देने की स्थिति में नहीं है. रेलवे को किसी और ज़मीन की तलाश करनी चाहिए.
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन मोदी सरकार की वरीयता सूची पर है और पीएम ने चुनाव के पहसे से इसकी घोषणा कर रखी है. 70,000 करोड़ रुपए की इस परियोजना को जापान की आर्थिक मदद मिलने की उम्मीद है.
एमएमआरडीए के अधिकारियों ने कहा कि रेलवे बुलेट ट्रेन का केन्द्र या तो बान्द्रा टर्मिनस ले जाए या फिर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर. इससे यात्रियों को सुविधा होगी. वहां से आना-जाना आसान होगा.