scorecardresearch
 

अब सिर्फ पैसे ही नहीं ATM से 24 घंटे निकलेगा दूध, गुजरात में अमूल ने लगाई मशीन

एटीएम से अभी तक आप तो सिर्फ पैसे ही निकालते थे, लेकिन अब इससे दूध भी निकलेगा. गुजरात के आणंद में अमूल डेयरी की ओर से एक एनी टाइम मिल्क (एटीएम) मशीन लगाई गई है.

Advertisement
X
अमूल ने लगाई एनी टाइम मिल्क (एटीएम) मशीन
अमूल ने लगाई एनी टाइम मिल्क (एटीएम) मशीन

एटीएम से अभी तक आप तो सिर्फ पैसे ही निकालते थे, लेकिन अब इससे दूध भी निकलेगा. गुजरात के आणंद में अमूल डेयरी की ओर से एक एनी टाइम मिल्क (एटीएम) मशीन लगाई गई है.

Advertisement

यह एनी टाइम मिल्‍क मशीन दूध का 300 मिलीलीटर का पाउच निकालती है और इसके लिए आपको 10 रुपये चुकाने पड़ते हैं. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि खेड़ा और आणंद जिलों में करीब 1100 ऐसी मशीनें लगाने की योजना है, जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें.

24 घंटे चलने वाला यह मिल्क एटीएम खूब हिट हो रहा है. अमूल डेयरी ऐसे और एटीएम लगाने का मन बना रहा है जिसमें फ्लेवर्ड मिल्क, चीज पैकेट्स और चॉकलेट्स मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement