भारत को पहली समलैंगिक टीवी एंकर मिलने की खबर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. कोयंबटूर की 31 साल की ट्रांसजेंडर पद्मिनी प्रकाश ने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत अपने आप में एक मिसाल कायम की है. वह एक न्यूज चैनल में एंकर बन गई हैं.
@ANI_news desh taraki par hai sab ko sab kaam karne ka adhikar hai
— mukesh sharma (@mukeshj05) September 20, 2014
एंकर बनने के बाद शुरू के दिनों में उन्हें थोड़ी परेशानी तो हुई लेकिन कड़ी मेहनत की मदद से अपने काम में उसने महारत हासिल कर ली और करीब एक महीने बाद ही पदमिनी कोयंबटूर के लोटस न्यूज चैनल के 7 बजे शाम की विशेष बुलेटिन का चेहरा बन गईं. सोशल मीडिया में लोग उनके मेहनत और संघर्ष की दाद दे रहे हैं.
@ANI_news Saab ka Saath....Saab ka Vikash..... salute to the great idea.... Hats off to the channel owners
— Biswabijay Panigrahi (@biswabijay) September 20, 2014
@ANI_news @DrSYQuraishi God bless them.They have equal right in the society.Let them lead normal life.
— k.chari (@kchari2) September 20, 2014