scorecardresearch
 

भारत का पहला ई-चुनाव, आप भी डालें वोट

आपकी पसंदीदा वेबसाइट आज तक पर आज से शुरू हो रहा है ई-चुनाव, जो अगले 30 दिनों तक जारी रहेगा. आपको बता दें कि ई-चुनाव देश का पहला वर्चुअल चुनाव है. अब आपके पास अपने तरह के इस पहले आम चुनाव में कभी भी कहीं भी भाग लेने का मौका है. इस वर्चुअल इलेक्‍शन (ई-चुनाव) के जरिए आपको हर रोज देश के मूड के बारे में पता चल सकेगा.

Advertisement
X
Election
Election

आपकी पसंदीदा वेबसाइट आज तक पर आज से शुरू हो रहा है ई-चुनाव, जो अगले 30 दिनों तक जारी रहेगा. आपको बता दें कि ई-चुनाव देश का पहला वर्चुअल चुनाव है. अब आपके पास अपने तरह के इस पहले आम चुनाव में कभी भी कहीं भी भाग लेने का मौका है. इस वर्चुअल इलेक्‍शन (ई-चुनाव) के जरिए आपको हर रोज देश के मूड के बारे में पता चल सकेगा.

Advertisement
वोट देने के लिए क्लिक करें: www.aajtak.in/echunaav

कैसे डालें वोट?

आप वेब या मोबाइल (IVR) के जरिए अपना वोट डाल सकते हैं.

- मोबाइल के इंटरैक्टिव वॉइस रिस्‍पॉन्‍स (IVR) के जरिए अपना वोट डालने के लिए:
- डायल करें 09699578006
- भाषा सलेक्‍ट करें (अंग्रेजी/हिंदी )
- अपने क्षेत्र चुनें
- अपना राज्‍य सलेक्‍ट करें
- अपनी पार्टी का चयन करें और वोट दें

वेब के जरिए अपना वोट डालने के लिए:

- लॉग ऑन करें www.aajtak.in/echunaav
- अपना क्षेत्र सलेक्‍ट करें
- अपना राज्‍य/यूनियन टेरिटरी सेलेक्‍ट करें
- वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के लिए अपना मोबाइल नंबर एंटर करें
- आप जिस पार्टी को वोट देना चाहते हैं उसका नाम सलेक्‍ट करें (यहां पर किसी को वोट नहीं देने का विकल्‍प भी मौजूद है)
- अपना वोट डालने के लिए मोबाइल में आया हुआ ओटीपी एंटर करें

जरूरी निर्देश: एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही बार वोट दिया जा सकता है. दूसरे शब्‍दों में, मोबाइल नंबर यूनीक आइडेंटिटी है. लैंडलाइन यूजर्स IVR के जरिए वोट डाल सकते हैं.

Advertisement
क्‍या है कार्य प्रणाली?

ई-चुनाव की कार्य प्रणाली बहुत आसान है. हम प्रत्‍येक क्षेत्र/राज्‍य में राजनीतिक दल को मिले मतों की गिनती कर उसका योग निकालेंगे.

मुझे ई-चुनाव के बारे में जानकारी कैसे मिलेगी?
ई-चुनाव के परिणाम इंडिया टुडे ग्रुप के टीवी, प्रिंट, वेब और सभी डिजिटल चैनल्‍स पर दिखाई देंगे. आप हमारे हैशटैग #eChunaav और #election भी सर्च कर सकते हैं. आप आज तक या इंडिया टुडे के फेसबुक पेज से भी ताजा अपडेट और पोल एनालिटिक्‍स की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement