अंतरिक्ष में आज भारत की बढ़ती ताकत एक बार फिर दिखने जा रही है. इसरो एक साथ 6 नैनो और 1 ओसन टू सेटेलाइट भेजने को तैयार है. ये सेटेलाइन समुद्र और पर्यावरण की जानकारी देने में मददगार होंगे.
श्रीहरिकोटा में काउंटडाउन शुरू
महज 20 मिनट में 7 सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे जाने की तैयारी हो चुकी है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन, यानी इसरो इसके लिए पूरी तरह तैयार है. श्रीहरिकोटा में काउंटडाउन शुरू हो चुका है. बुधवार को इसरो एक साथ 6 नैनो और 1 बड़ा सैटेलाइट अंतरिक्ष में उतारेगा. इनमें सबसे अहम होगा ओशन टू सैटेलाइट. इस सैटेलाइट से समुद्र और वातावरण की जानकारी मिलेगी. समुद्री जानकारी इकट्ठा करने के लिए भारत का ये दूसरा सैटेलाइट होगा.
बरती जा रही विशेष सावधानी
गौरतलब है कि इसरो का मिशन चंद्रयान समय से पहले ही खत्म हो गया था. यही वजह है कि इस बार इसरो ओशनसैट-2 के मिशन में कोई कोताही नहीं चाहता.