भारत से इस साल भी पिछले साल जितने ही यात्री 1,36,000 हज पर जा सकेंगे. सऊदी अरब ने पिछले साल पाक जगह के विस्तार के काम का हवाला देते हुए कोटा में 20 फीसदी की कटौती कर दी थी.
सऊदी के हज मंत्री बंदर हज्जर ने एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल से कहा कि इस साल कुल 1,36,000 भारतीय हज की यात्रा कर सकेंगे.
हज पर भारत और सऊदी अरब के बीच 2013 में हुए द्विपक्षीय समझौते के अनुसार, भारत के लिए 1,70,025 यात्रियों का कोटा तय हुआ था. इसमें 1,25,025 सीटें भारतीय हज कमेटी के माध्यम से जाने वालों के लिए आरक्षित थीं जबकि बाकि 45,000 सीटें निजी टूर ऑपरेटरों के माध्यम से जाने वालों के लिए थीं.
लेकिन बाद में सऊदी अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के हज कोटे में 50 फीसदी और विदेशी हज यात्रियों के कोटे में 20 फीसदी की कटौती की घोषणा की.