scorecardresearch
 

भारत की नेपाल में तरक्की में दिलचस्पीः नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारत की पूरी दिलचस्पी है कि नेपाल तरक्की करे और इसके लिए भारत हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है.

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारत की पूरी दिलचस्पी है कि नेपाल तरक्की करे और इसके लिए भारत हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा टूवार्डस ए न्यू एरा इन नेपाल विषय पर पटना के मौर्य होटल में आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि भारत की पूरी दिलचस्पी है कि नेपाल तरक्की करे और इसके लिए भारत हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है.

Advertisement

नीतीश ने कहा कि दोनों देशों के संबंध प्रगाढ हैं इसे और अधिक बेहतर बनाने के लिए दोनों प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच भावनात्मक लगाव है. नेपाल मजबूत हो आगे बढे हम सबकी यही ख्वाहिश है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के लोग भाई-भाई हैं और भारतीयों में नेपाल के प्रति बहुत सकारात्मक सोच है. उन्होंने कहा कि कहा कि भारत नेपाल का बहुत बडा हितैषी है उसके प्रति साकारात्मक सोच रखता है.

नीतीश ने कहा कि लोगों की यह धारणा थी कि बिहार बदल नहीं सकता और वे इस प्रदेश की चर्चा व्यंग्य एवं उपहास के लिए किया करते थे पर अब इस राज्य की चर्चा अच्छे कार्यो के लिए हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार एवं नेपाल की गरीबी बाढ और पिछड़ापन जैसी सामान्य समस्याएं हैं और इस क्षेत्र में हम एक दूसरे को सलाह दे सकते हैं एवं सहयोग कर सकते हैं.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भगवान बुद्ध नेपाल में पैदा हुए और बिहार में उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि जब बिहार का विकास हो सकता है तो निश्चित रूप से नेपाल का भी विकास होगा और एक दिन नेपाल एशिया का सबसे अमीर देश बनेगा. नीतीश ने कहा कि नेपाल के नेतृत्व में संकल्प की कोई कमी नहीं है और नेपाल में विकास की संभावनाएं बहुत अधिक हैं.

उन्होंने कहा कि नेपाल पनबिजली योजना के द्वारा बिजली की आपूर्ति कर अपनी देश की बिजली की आवश्यक्ताओं की पूर्ति कर उसे भारत से बेच सकता है. भारत और नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में कृषि का महत्व है गन्ने से एथनाल पावर एवं चीनी का उत्पादन किया जा सकता है.

इस अवसर पर नेपाल के संविधान सभा के सदस्य याज्ञा हमाल के अलावा डा. बाबूराम भट्टराई प्रदीप गिरी अनिल कुमार झा लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड सी बी गुरूंग प्रदीप गयवाली गेजा शर्मा बागले नेपाल में भारत के राजदूत राकेश सूद बिहार के मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव अफजल अमानुल्लाह मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार सहित दोनों देशों के कई अन्य गणमाण्य लोग उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement