आपके पसंदीदा न्यूज चैनल 'आज तक' ने खबरों की दुनिया में एक बार फिर अपनी विश्वसनीयता साबित की है. 'आज तक' को भारत के सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज चैनल का अवॉर्ड दिया गया है. ये अवॉर्ड IBC इंफोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से दिया गया.
'आज तक' के सहयोगी इंग्लिश चैनल 'इंडिया टुडे' को देश के सबसे भरोसेमंद अंग्रेजी न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला है. जहां तक पत्रिकाओं की बात है, मैगजीन न्यूज कटेगरी में 'इंडिया टुडे' को सबसे विश्वसनीय ब्रांड का पुरस्कार मिला है. बिजनेस मैगजीन के लिए 'बिजनेस टुडे' को ये अवॉर्ड दिया गया है.
हाल ही में 'आज तक' की वेबसाइट Aajtak.in को 'स्थानीय भाषा की सबसे अच्छी वेबसाइट' के लिए गोल्ड अवॉर्ड मिला है. यह पुरस्कार Inkspell की भारतीय शाखा की ओर से डिजिटल अवॉर्ड 2016 के तहत दिया गया.