भारत का अगला अंतरिक्ष अभियान 'मंगल' होगा. यह कहना है इसरो के प्रमुख डॉ. के राधाकृष्णन का. भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की संभावनाओं को रोमांचक और चुनौतीपूर्ण बताते हुए इसरो के अध्यक्ष डॉ. के राधाकृष्णन ने कहा कि देश का अगला अभियान मंगल ग्रह की कक्षा के लिए होगा, जबकि पहला नेवीगेशन सेटेलाइट इस वर्ष जून में प्रक्षेपित किया जाएगा.
राधाकृष्णन ने केआईआईटी यूनिवर्सिटी में यहां छात्रों के साथ बातचीत में कहा कि मंगल ग्रह ने धरती पर जीवन के क्रमिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और अगला अभियान मंगल के लिए ही होगा.
इसरो के साथ ही अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष तथा अंतरिक्ष विभाग के सचिव ने कहा, 'पहला नेवीगेशन सेटेलाइट इस वर्ष जून में प्रक्षेपित किया जाएगा. चंद्रयान प्रथम चंद्र तथा ग्रहों को जानने समझने की दिशा में बड़ा कदम है. इसरो का अगला प्रमुख उद्देश्य एक जीएसएलवी राकेट है, जिसे मई तक प्रक्षेपित किए जाने का कार्यक्रम है.'