scorecardresearch
 

सृष्टि राणा बनीं मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्‍ड 2013

भारत की सृष्टि राणा ने कोरिया में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्‍ड 2013 का ताज जीता है. 30 अक्टूबर को हुए फाइनल मुकाबले में उन्‍होंने 49 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ ताज अपने नाम किया.

Advertisement
X
सृष्टि राणा
सृष्टि राणा

भारत की सृष्टि राणा ने कोरिया में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्‍ड 2013 का ताज जीता है. 30 अक्तूबर को हुए फाइनल मुकाबले में उन्‍होंने 49 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ यह ताज अपने नाम किया.

Advertisement

सृष्टि फाल्‍गुनी और शेन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. साल 2012 में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड की भारत की ही विजेता हिमांगिनी सिंह यादू ने उन्हें ताज पहनाया. प्रतियोगिता के दौरान सृष्टि ने अपने खूबसूरती और बुद्धिमानी से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया.


प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित विशेष ड्रेस पहनने के लिए उन्हें नेशनल कास्ट्यूम अवॉर्ड से भी नवाजा गया. साल 2000 में दीया मिर्जा ने भी ये टाइटल जीता था. एशिया पैसिफिक वर्ल्‍ड का ताज जीतने के बाद सृष्टि ने कहा, 'यह सपने के सच होने जैसा है. मुझे खुद पर गर्व महसूस हो रहा है. मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैं यह ताज जीत चुकी हूं.'

मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्‍ड का ताज दीया मिर्जा और जीनत अमान भी जीत चुकी हैं. यह खिताब जीतने के साथ ही सृष्टि भी इनकी श्रेणी में शामिल हो गई हैं.

Advertisement
Advertisement