scorecardresearch
 

देश के टॉप 10 पुलिस स्टेशनों की लिस्ट जारी, यूपी-बिहार का कोई थाना नहीं, देखें सूची

गृह मंत्रालय ने देश के टॉप 10 पुलिस स्टेशनों की लिस्ट जारी की है. अपराध को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले राज्य- यूपी और बिहार के किसी भी पुलिस स्टेशन का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है.

Advertisement
X
गृह मंत्रालय ने जारी की टॉप 10 थानों की लिस्ट
गृह मंत्रालय ने जारी की टॉप 10 थानों की लिस्ट

Advertisement

  • पुलिस स्टेशनों की लिस्ट में पहले नंबर पर अबेरदीन थाना है
  • थाने की परफॉर्मेंस को नापने के लिए तीन चीज़ों को आधार बनाया गया

पूरे देश में महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ते अपराध को लेकर जनता में आक्रोश है. लोग पुलिस प्रशासन के काम काज पर सवाल खड़े कर रहे है. वहीं गृह मंत्रालय ने देश के टॉप 10 पुलिस स्टेशनों की लिस्ट जारी की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अपराध को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले राज्य- यूपी और बिहार के किसी भी पुलिस स्टेशन का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है.

देश में सबसे अच्छा काम करने वाले पुलिस स्टेशनों की लिस्ट में पहले नंबर पर अबेरदीन थाना है. यह थाना अंडमान निकोबार द्वीप समूह राज्य में आता है.

राज्यवार देखें तो अंडमान निकोबार द्वीप समूह के बाद दूसरे स्थान पर गुजरात, तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश, चौथे स्थान पर तमिलनाडु, पांचवें स्थान पर अरुणाचल प्रदेश, छठे स्थान पर दिल्ली, सातवें स्थान पर राजस्थान, आठवें स्थान पर तेलंगाना, नौवें स्थान पर गोवा और दसवें स्थान पर एक बार फिर से मध्य प्रदेश है.

Advertisement

top10policestation_120619051752.jpg

थाने की परफॉर्मेंस को नापने के लिए तीन चीज़ों को आधार बनाया गया है. पहला प्रॉपर्टी ऑफेंस यानी कि संपत्ति से जुड़े अपराध, दूसरा महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध और तीसरा समाज के दबे-कुचले वर्गों के ख़िलाफ़ होने वाले अपराध. जिन थानों में ऐसे मामले कम पाए गए हैं उन्हें सबसे बढ़िया थाना माना गया है.

ज़ाहिर है पिछले एक हफ़्तों में महिलाओं के साथ रेप और फिर हत्या के लगातार कई मामले आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस स्टेशन की रैंकिग कई राज्यों में बढ़ रहे अपराध की पोल खोल रही है.

सभी राज्यों से कुल 15,579 पुलिस स्टेशन का चुनाव किया गया था. इसमें लोगों से भी थाना के बारे में फीडबैक लिया गया था. पहले फेज़ में सभी राज्यों से तीन थानों का चुनाव किया गया. जिसमें लगभग 750 पुलिस थाने चुने गए. बाद में दिल्ली और अन्य सभी राज्यों से दो-दो थानों का चुनाव किया गया और आख़िर में सभी केंद्र प्रशासित प्रदेशों से एक-एक थाने का चुनाव किया गया.

अगले फ़ेज़ में कुल 79 पुलिस स्टेशनों का चुनाव किया गया. आख़िरी चरण में कुल 19 पुलिस स्टेशनों का चुनाव किया गया था. 

Advertisement
Advertisement