कुछ लोग अपने लाभ-हानि के आधार पर इतिहास में भी मिलावट कर देते हैं. लखनऊ एक शानदार संस्कृति का अंग है लेकिन एक बड़ा भारी भ्रम पैदा कर दिया गया, हमारे बुद्दिजीवियों ने लखनऊ की ऐसी शक्ल पेश कर दी जो नवाब और कवाब में सिमटकर रह गई. यह कहना है बिहार के गवर्नर लालजी टंडन का. वह शनिवार को पटना में आयोजित इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट्स कॉन्क्लेव में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सारी दुनिया में जो परोसा जा रहा है वह इस देश के कल्चर से अलग है. ऐसा दिखाने की कोशिश की गई जैसे लखनऊ की अलग कोई संस्कृति ही नहीं है. इसे देखते हुए ही उन्होंने 'अनकहा लखनऊ' किताब लिखी.
लालजी टंडन ने कहा कि वास्तविकता यह है कि भारत का एक राज्य हुआ करता था अवध, उसकी राजाधानी फैजाबाद थी. अवध का एक नवाब सिजाउद्दौला लखनऊ आया उसको यह जगह पसंद आ गई. उसने अपनी राजधानी फैजाबाद से लखनऊ कर ली. नवाबों का कुल इतिहास 96 साल का है. लेकिन अवध का इतिहास हजारों साल पुराना है. मुट्ठी भर लोगों की विलासिता को इतिहास बता दिया गया.
जब उनसे पूछा गया कि अगर आप नवाबी खत्म करने की बात कर रहे हैं तो क्या इलाहाबाद को जैसे प्रयागराज कर दिया लखनऊ लक्ष्मणपुर होगा, लाल जी टंडन ने कहा कि प्रयाग कोई नया नामकरण नहीं है, शास्त्रों में प्रयाग उसको कहते हैं जहां एक से अधिक नदियों का संगम होता है. उत्तराखंड में पंच प्रयाग, कर्ण प्रयाग, विष्णु प्रयाग हैं. प्रयाग में 3 नदियों का संगम है. एक नदी भूमिगत हो गई है, आज भी जमीन के अंदर विशाल नदी के रूप में प्रवाह कर रही है. लखनऊ पहले लखनावती था फिर लखनावती हुआ करता था अंग्रेजों ने इसका नाम लखनऊ कर दिया. लखनऊ तो लखनपुर है ही.
स्टेट ऑफ स्टेट का मंच बिहार की राजधानी पटना में सजा है. दिनभर चलने वाले इस कॉन्क्लेव में SoS बिहार मंच पर राज्य में विकास की रफ्तार, उसके सामने मौजूद चुनौतियों समेत राज्य सरकार के आला मंत्री और अधिकारी और अन्य क्षेत्रों के खास लोग चर्चा करेंगे.
दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के स्वागत भाषण से की. दिनभर अलग-अलग सत्रों में बिहार सरकार में मंत्री, राज्य सरकार के जिला स्तर के अधिकारियों के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में कई चर्चित लेखक, नेता और पत्रकार भी शामिल होंगे.
कार्यक्रम के अंत में स्टेट ऑफ स्टेट बिहार रिपोर्ट को लांच किया जाएगा. इसके अलावा अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन होगा. SoS Bihar अवार्ड राज्य के विकास में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को दिया जाएगा.