scorecardresearch
 

ज्वाला गुट्टा ने बताया दोस्त का दर्द, इंडिगो को मांगनी पड़ी माफी

ज्वाला के ट्वीट के बाद एयरलाइंस ने इस मामले में माफी मांगी है.

Advertisement
X
ज्वाला गुट्टा (फाइल फोटो)
ज्वाला गुट्टा (फाइल फोटो)

Advertisement

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अपनी एक परिचित महिला को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में हुई परेशानी का मामला उठाया है. ज्वाला के ट्वीट के बाद एयरलाइंस ने इस मामले में माफी भी मांगी है.

गुट्टा ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक परिचित महिला पैसेंजर की पीड़ा को शेयर किया था. उन्होंने अपनी परिचित महिला का फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि उन्हें परेशानी से गुजरना पड़ा. यह काफी खराब अनुभव है.

गुट्टा के ट्वीट पर इंडिगो एयरलाइंस ने माफी मांगी है. एयरलाइंस की ओर से बयान में कहा गया है, 'हम अपनी फ्लाइट संख्या 6E 905 में सवार यात्रियों को हुई असुविधा के लिए क्षमाप्रार्थी हैं. हम यात्रियों का सामान देर से पहुंचने के लिए माफी चाहते हैं.'

एयरलाइंस ने आगे कहा, 'मामले का पता चलते ही हमने जरूरी कदम उठाए. जिन यात्रियों ने सामान सुरक्षित पहुंचाने के हमारे वादे पर भरोसा किया, हमने उनका सामान उनके घर पर पहुंचाने के लिए जरूरी कदम भी उठाए.'

Advertisement

इसी साल 2 जनवरी को क्रिकेटर उनमुक्त चंद को भी अपनी उड़ान के दौरान परेशानी से गुजरना पड़ा था. उनकी फ्लाइट को तकनीकी कारणों से इंदौर में रोक दिया गया था. हालांकि, उनमुक्त ने शिकायत करने की बजाए कहा था कि ऐसे मामलों में धैर्य ही रखा जा सकता है.

इससे पहले, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को भी एक उड़ान में परेशानी का सामना करना पड़ा था. उन्होंने नवंबर 2017 में कहा था कि मुंबई जाने के दौरान उनके साथ ग्राउंड स्टाफ अजितेश ने खराब बर्ताव किया था.

Advertisement
Advertisement