भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अपनी एक परिचित महिला को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में हुई परेशानी का मामला उठाया है. ज्वाला के ट्वीट के बाद एयरलाइंस ने इस मामले में माफी भी मांगी है.
गुट्टा ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक परिचित महिला पैसेंजर की पीड़ा को शेयर किया था. उन्होंने अपनी परिचित महिला का फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि उन्हें परेशानी से गुजरना पड़ा. यह काफी खराब अनुभव है.Another horrible experience which one of my acquaintance had to go through today. This is ridiculous @IndiGo6E pic.twitter.com/STMQ4agxR5
— Gutta Jwala (@Guttajwala) January 4, 2018
गुट्टा के ट्वीट पर इंडिगो एयरलाइंस ने माफी मांगी है. एयरलाइंस की ओर से बयान में कहा गया है, 'हम अपनी फ्लाइट संख्या 6E 905 में सवार यात्रियों को हुई असुविधा के लिए क्षमाप्रार्थी हैं. हम यात्रियों का सामान देर से पहुंचने के लिए माफी चाहते हैं.'
एयरलाइंस ने आगे कहा, 'मामले का पता चलते ही हमने जरूरी कदम उठाए. जिन यात्रियों ने सामान सुरक्षित पहुंचाने के हमारे वादे पर भरोसा किया, हमने उनका सामान उनके घर पर पहुंचाने के लिए जरूरी कदम भी उठाए.'
इसी साल 2 जनवरी को क्रिकेटर उनमुक्त चंद को भी अपनी उड़ान के दौरान परेशानी से गुजरना पड़ा था. उनकी फ्लाइट को तकनीकी कारणों से इंदौर में रोक दिया गया था. हालांकि, उनमुक्त ने शिकायत करने की बजाए कहा था कि ऐसे मामलों में धैर्य ही रखा जा सकता है.
इससे पहले, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को भी एक उड़ान में परेशानी का सामना करना पड़ा था. उन्होंने नवंबर 2017 में कहा था कि मुंबई जाने के दौरान उनके साथ ग्राउंड स्टाफ अजितेश ने खराब बर्ताव किया था.Indigo flt 867 abruptly stopped at runway citing technical issues. Stranded at Indore airport now. Hoping to gt a hotel soon.Frustating for ppl.Me enjoying d arguments.U cnt really do much in such cases.Rather accept it.Be at ease.Dnt resist wt cnt happen. Gratitude evry1 is safe
— Unmukt Chand (@UnmuktChand9) January 2, 2018
Sorry to say ..i had a very bad experience😤when i was flying by 6E 608 flight to bombay on 4th nov the ground staff by name Mr ajeetesh(1/3)
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) November 4, 2017