scorecardresearch
 

इंजन में खराबी के चलते इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सवार थे 144 यात्री

इंडिगो एयरलाइंस के विमान को तकनीकी खराबी के कारण वाराणसी के लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर उतारना पड़ा. इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6E6316 हैदराबाद से 144 यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रहा था.

Advertisement
X
इंजन में खराबी के कारण इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
इंजन में खराबी के कारण इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Advertisement

  • हैदराबाद से 144 यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा था इंडिगो का विमान
  • विमान की तकनीकी गड़बड़ी नहीं हो पाई ठीक, दूसरे विमान से जाएंगे यात्री

हैदराबाद से गोरखपुर जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान की वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट  पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. बताया जा रहा है कि इंडिगो विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से यह लैंडिंग की गई है.

रविवार को इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6E6316 हैदराबाद से 144 यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रहा था. इसी बीच विमान के इंजन में खराबी आ गई, तभी पायलट ने वाराणसी एयरपोर्ट पर स्थित एटीसी से तत्काल संपर्क किया.

एटीसी की इजाजत पाकर पायलट ने दोपहर में विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा. जानकारी के मुताबिक विमान की तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि दोपहर तक इसकी तकनीकी खराबी को ठीक नहीं किया जा सका था. इसके बाद अब यात्रियों को दूसरे विमान से गोरखपुर भेजने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement

इससे पहले हाल ही में रांची से दिल्ली आ रही इंडिगो के विमान E6-398 की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी. विमान की यह इमरजेंसी लैंडिंग विमान से पक्षी के टकराने के बाद की गई थी.

Advertisement
Advertisement