सोचिए... आप विमान में यात्रा कर रहे हों लेकिन तभी आपको पता लगे कि हवाई जहाज का इंजन फेल हो गया है. कुछ ऐसा ही हुआ इंडिगो की A320 फ्लाइट के साथ. 23 दिसंबर को पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता उड़ान भरने वाली फ्लाइट को बीच रास्ते में वापस पोर्ट ब्लेयर में ही उतारना पड़ा. इंडिगो का ये विमान नियो विमान था, जिसका इंजन फेल हुआ.
इंडियो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 23 दिसंबर को इंडिगो के A320 विमान जो पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता के लिए जा रहा था उसे वापस पोर्ट ब्लेयर में ही उतारा गया. पायलट को लगा कि इंजन नंबर दो के ऑयल प्रेशर में कोई दिक्कत है. इंडिगो ने कहा है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था, किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
इसके बाद पायलट ने तुरंत उसे वापस पोर्ट ब्लेयर में ही उतारा. इस विमान को अब लगभग एक हफ्ते के लिए पोर्ट ब्लेयर में ही रखा जाएगा, जहां उसके इंजन को ठीक किया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले भी इंडिगो के कुछ विमानों में इस प्रकार की दुर्घटना होने से बच गई थी.
अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लखनऊ जाने वाले इंडिगो के विमान में बम की सूचना मिलने के बाद उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया था. तब एक महिला यात्री ने 15 दिसंबर को शिकायत की थी, लखनऊ जा रहे इंडिगो के विमान में बम हैं. जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए विमान की उड़ान को रद्द कर दिया गया था.