गोवा से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट सोमवार को 14 यात्रियों को छोड़कर अपने तय समय से पहले ही टेक ऑफ हो गई. एक यात्री का कहना है कि बिना किसी अनाउंमेंट के फ्लाइट अपने तय समय से 25 मिनट पहले ही रवाना हो गई. वहीं इंडिगो प्रवक्ता का दावा है कि यात्रियों को गेट पर रिपोर्ट करने के लिए कई बार अनाउंसमेंट की गई थी.
बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट 6E 259 को सोमवार रात 10.50 बजे रवाना होना था, लेकिन यात्रियों के मुताबिक, फ्लाइट 25 मिनट पहले ही टेक ऑफ हो गई. फ्लाइट को रात 12:05 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड करना था. लेकिन, ये 11:40 बजे ही लैंड कर गई.
कई बार किया अनाउंसमेंट
इस बारे में एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि बोर्डिंग गेट 10:25 बजे बंद कर दिए गए थे. वे यात्री 10:33 बजे गेट पर पहुंचे. फ्लाइट के टेक ऑफ से पहले कई बार अनाउंसमेंट किया गया था.
एयरलाइन ने कहा कि स्टाफ ने यात्रियों द्वारा दिए गए फोन नंबर पर उन्हें कॉल किया था, लेकिन कॉल उनके ट्रैवल एजेंट थॉमस कुक के पास मिला. उन्होंने हमें फोन नंबर देने से इनकार कर दिया था, लेकिन वादा किया था कि वे यात्रियों को सूचित करेंगे. प्रवक्ता ने कहा कि कई यात्रियों ने एयरपोर्ट पर यात्रियों को ढूंढने के लिए एयरलाइन द्वारा किए गए प्रयासों देखा था.