scorecardresearch
 

टेकऑफ से पहले इंडिगो फ्लाइट के नीचे आया जंगली सुअर, उड़ान में हुई डेढ़ घंटे देरी

विशाखापट्टनम से हैदराबाद जाने वाले इंडिगो विमान में बैठे यात्री और पायलट उस समय हैरान रह गए जब उड़ान से ठीक पहले अचानक विमान के नीचे जंगली सुअर आ गया. हालांकि, पायलट ने विमान को रोकने के बजाए उड़ान भरना उचित समझा. विमान में करीब 160 यात्री और चालक दल के सदस्य मौजूद थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

विशाखापट्टनम से हैदराबाद जाने वाले इंडिगो विमान में बैठे यात्री और पायलट उस समय हैरान रह गए जब उड़ान से ठीक पहले अचानक विमान के नीचे जंगली सुअर आ गया. हालांकि, पायलट ने विमान को रोकने के बजाए उड़ान भरना उचित समझा. बता दें कि विमान में करीब 160 यात्री और चालक दल के सदस्य मौजूद थे.

एजेंसी की खबर के मुताबिक, इंडिगो ने बयान में कहा कि ऐसे समय में पायलट उड़ान को नहीं रोक सकता था और उसे उड़ान भरने के लिए मजूबर होना पड़ा, लेकिन सावधानी बरतते हुए कुछ देर बाद उसने विमान को हवाई पट्टी पर उतारा. जिसके बाद किसी संभावित क्षति की जांच की गई.

उड़ान में हुई डेढ़ घंटे देरी

विमानन कंपनी ने कहा कि जरुरी जांच के बाद विमान को यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम की वजह से उड़ान में डेढ़ घंटे देरी हुई. रविवार को हुई इस घटना की जानकारी नागर विमानन महानिदेशलय डीजीसीए को दे दी गई है.

Advertisement

बता दें कि तिरूवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान में एक हैंड बैगेज से धुआं निकलता नजर आया. धुआं देखकर फ्लाइट में हड़कंप मच गया था. इसके बाद अग्निशमन यंत्र की मदद से फौरन उसे बुझाया गया. एयरलाइंस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
Advertisement