scorecardresearch
 

फॉरच्यून सूची में इंदिरा नूई सबसे ताकतवर महिला

पेप्सिको की मुख्य कार्याधिकारी भारतीय मूल की इंदिरा नूई को अमेरिका की जानी मानी पत्रिका ‘फॉरच्यून’ ने अपनी सूची में लगातार चौथे वर्ष अमेरिका के कारोबार में सबसे ताकतवर महिला घोषित किया है.

Advertisement
X

पेप्सिको की मुख्य कार्याधिकारी भारतीय मूल की इंदिरा नूई को अमेरिका की जानी मानी पत्रिका ‘फॉरच्यून’ ने अपनी सूची में लगातार चौथे वर्ष अमेरिका के कारोबार में सबसे ताकतवर महिला घोषित किया है.

लगातार चौथे साल नूई पहले स्‍थान पर
अपनी ‘50 सबसे ताकतवर महिला’ की सूची में 53 वर्षीय नूई के बाद दूसरे स्थान पर क्राफ्ट फूड की प्रमुख इरेने रोसनफेल्ड हैं वहीं तीसरे स्थान पर सोयबीन कंपनी आर्चर डेनीयल्स मिडलैण्ड की प्रमुख पैट वोर्टज काबिज हैं. गौरतलब है कि इस सूची में यह तीनों महिलाएं पिछले साल भी इसी क्रम में थीं.

फॉरच्यून ने कहा कि नूई लगातार चौथे साल इस सूची में पहले स्थान पर काबिज रहने में सफल रही हैं। उनके कार्यकाल में पेप्सिको को लगातार मुनाफा हुआ है.

Advertisement
Advertisement