नादिर पटेल भारत में कनाडा के नए उच्चायुक्त होंगे. उनकी नियुक्ति की घोषणा विदेश मंत्री जॉन बेयर्ड और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री एड फास्ट ने की.
दोनों मंत्रियों ने भरोसा जाताया कि पटेल द्विपक्षीय व्यापार सहित भारत-कनाडा के संबंधों को मजूबत करेंगे. पटेल ने इस नियुक्ति पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है.
Looking forward to my new responsibilities. Thank you for the
messages of support!
— Nadir Patel (@nadirypatel) October 11, 2014
44 वर्षीय नादिर पटेल गुजराती मूल के हैं. पटेल जब छोटे थे तो उनके माता-पिता कनाडा जाकर बस गए. पटेल वाटरलू के विलफ्रेड लॉरियर यूनिवर्सिटी में पढ़े. बाद में उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एमबीए किया और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी डिग्री ली. उन्होंने कनाडा की विदेश सेवा में प्रवेश पाया. तीन साल पहले तक वह शंघाई में कनाडा के महावाणिज्य दूत रहे.
हाल ही में अमेरिका ने भी एक भारतीय मूल के अधिकारी रिचर्ड राहुल वर्मा को भारत का राजदूत बनाया है.