scorecardresearch
 

भारत-पाक के बीच श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा बहाल

भारत-पाक के बीच श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा बहाल कर दी गई है. पाकिस्तान में भारतीय सैनिकों की बर्बरतापूर्ण हत्या के बाद पाक की ओर से पाक अधिकृत कश्मीर और जम्मू-कश्मीर के बीच पैगाम-ए-अमन बस सेवा पर शुक्रवार को रोक लगा दी गई थी.

Advertisement
X

भारत-पाक के बीच श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा बहाल कर दी गई है. पाकिस्तान में भारतीय सैनिकों की बर्बरतापूर्ण हत्या के बाद पाक की ओर से पाक अधिकृत कश्मीर और जम्मू-कश्मीर के बीच पैगाम-ए-अमन बस सेवा पर शुक्रवार को रोक लगा दी गई थी.

Advertisement

पाक अधिकृत कश्मीर और जम्मू कश्मीर के बीच ‘कारवां ए अमन’ बस सेवा के बंद होने के कारण नियंत्रण रेखा के दोनों ओर 58 भारतीय नागरिक और 65 पाक अधिकृत कश्मीर के नागरिक फंस गए थे. यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तान ने इस सेवा को बंद कर दिया था.

भारत और पाक सेना के बीच फ्लैग मीटिंग आज
सरहद पर तनाव और गोलीबारी के बीच सोमवार को दोपहर एक बजे भारत और पाक सेना के बीच फ्लैग मीटिंग है. माना जा रहा है कि भारत इस बैठक में फौजियों के सिर काटे जाने की घटना का कड़ा विरोध करेगा.

इस बैठक में भारत अपने जवानों की बर्बर हत्या के मसले को मजबूती से उठाएगा और एक सैनिक का सिर सौंपने की भी मांग करेगा. इस इलाके में चार हॉटलाइन हैं- चक्कन दा बाग, उरी, बालनोई और तंगधार. इन हॉट लाइन्स पर पहले तनाव के समय दोनों सेनाएं बात करती थीं. लेकिन पिछले चार दिनों से पाक सेना ने हॉट लाइन पर कोई जवाब नहीं दिया है.

Advertisement

शनिवार की रात पाक ने फिर की गोलीबारी
इससे पहले शनिवार की रात को दोनों देशों के बीच एक बार फिर से गोलीबारी हुई. रात के 9 बजकर 45 मिनट पर पाक की तरफ से फायरिंग की गई. उस वक्त पुंछ में कृष्णा घाटी से उल्टी दिशा में 6 से 7 लोगों को घुसपैठ की कोशिश करते देखा गया. भारतीय फौज की फौरन फायरिंग के बाद घुसपैठिए गायब हो गए.

इधर देश में सीमा पर पाकिस्तानी के दुस्साहस पर बहस और बयानबाजिय़ों का दौर जारी है. कांग्रेस ने कहा है कि आग से खेलना खतरनाक होता है. पाकिस्तान ये काम बंद कर दे तो बेहतर होगा.

सेना के सूत्रों का कहना है कि एक साल में पाकिस्तान ने युद्धविराम के नियमों का 120 बार उल्लंघन किया है. जिसमें 97 वास्तविक सीमा रेखा और 23 अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पर हुआ.

फ्लैग मीटिंग में होने वाले फैसले बेहद अहम होंगे और वहां से आगे की राह भी तय होगी. इसके साथ ही जुबान से अमन की बात करने वाले पाकिस्तान की मंशा भी साफ होगी कि आखिर वो चाहता क्या है.

Advertisement
Advertisement