scorecardresearch
 

भारत-पाक विदेश सचिव स्तरीय वार्ता 25 फरवरी को

करीब 14 महीनों के अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता 25 फरवरी को होगी, जिसमें इस्लामाबाद सभी ‘‘मुख्य मुद्दों’’ को उठाएगा और समग्र बातचीत बहाल करने पर जोर देगा.

Advertisement
X

करीब 14 महीनों के अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता 25 फरवरी को होगी, जिसमें इस्लामाबाद सभी ‘‘मुख्य मुद्दों’’ को उठाएगा और समग्र बातचीत बहाल करने पर जोर देगा.
भारत की पेशकश स्वीकार करते हुए पाकिस्‍तान में प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘यह तय किया गया है कि दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता 25 फरवरी को नई  दिल्ली में होगी.’’ मुंबई आतंकी हमलों के बाद ही दोनों देशों की बातचीत रुक गयी थी. विदेश सचिव निरूपमा राव ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर को वार्ता के लिए नई दिल्ली आमंत्रित किया था. उन्होंने 18 और 25 फरवरी की तारीख का प्रस्ताव किया था.
बयान के अनुसार प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच हुई बैठक में वार्ता के बारे में फैसला किया गया. बाद में बशीर ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय पेशकश को स्वीकार किए जाने की जानकारी राव को टेलीफोन पर दी. नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. गिलानी ने बैठक में मौजूद बशीर को निर्देश दिया कि भारतीय समकक्ष के साथ उनकी बातचीत ‘‘परिणामोन्मुखी और सार्थक’’ होनी चाहिए.
बयान के अनुसार वार्ता के दौरान पाकिस्तानी पक्ष को सभी ‘‘प्रमुख मुद्दे उठाने चाहिए और जल्द समाधान के लिए समग्र वार्ता बहाल किए जाने की आवश्यकता के बारे में भारत को बताना चाहिए.’’
राव के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में बशीर ने इस बात की पुष्टि की कि बातचीत के लिए वह 25 फरवरी को नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. राजनय सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि बशीर ने भारतीय समकक्ष से कहा कि नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग विदेश मंत्रालय के साथ वार्ता के एजेंडा पर विचार विमर्श करेगा.

Advertisement
Advertisement