पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान नेक इरादे और तथ्यपरकता के साथ बातचीत करते हैं तो द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित करने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी.
गिलानी ने रेडियो पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि कभी कभी द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के मार्ग में बाधाएं आती हैं लेकिन उन्हें बातचीत के माध्यम से दूर किया जा सकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘यदि नेक इरादे और तथ्यपरकता के साथ बातचीत की जाए तो हर समस्या का समाधान ढूंढ़ा जा सकता है.’’ उन्होंने कहा कि भारत पाक संबंध सुधर रहे हैं जो एक अच्छा संकेत है.
उन्होंने कहा कि पिछले महीने दोनों देशों के विदेश सचिवों ने अपनी बैठक में विदेश मंत्रियों की 15 जुलाई को होने वाली बैठक का एजेंडा तय कर लिया था. उन्होंने उम्मीद प्रकट की कि विदेश मंत्री एस एम कृष्णा की आगामी यात्रा का द्विपक्षीय संबंधों पर अच्छा असर पड़ेगा.