scorecardresearch
 

ITBP के अफसर कैडर में शामिल हुए 28 अधिकारी, 2 महिलाओं ने भी पूरी की ट्रेनिंग

मंगलवार को मसूरी में आईटीबीपी के परेड मैदान में दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. पास आउट होने वाले 28 अधिकारियों में दो महिलाएं भी शामिल रहीं

Advertisement
X
ITBP पासिंग आउट परेड का नजारा
ITBP पासिंग आउट परेड का नजारा

Advertisement

16 हफ्ते की कठिन ट्रेनिंग के बाद मंगलवार को 28 अधिकारी बतौर सहायक सेनानी आईटीबीपी में शामिल हुए. इस मौके पर इन अधिकारियों की पासिंग आउट परेड निकाली गई. आईटीबीपी अकादमी के निदेशक आईजी सुधांशु शेखर मिश्रा ने परेड की सलामी. सभी अधिकारियों ने देश की हिफाजत की शपथ के साथ बतौर सहायक सेनानी जिम्मा संभाला.

महिलाएं भी बनेंगी आईटीबीपी अफसर
मंगलवार को मसूरी में आईटीबीपी के परेड मैदान में दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. पास आउट होने वाले 28 अधिकारियों में दो महिलाएं भी शामिल रहीं. पास आउट परेड में अधिकारियों ने बल के ब्रासबैण्ड की धुनों के साथ मार्च पास्ट किया.

उत्कृष्ट अफसरों को सम्मान
प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सहायक सेनानी इंजीनियर रविकुमार को आचरण में श्रेष्ठ, सहायक सेनानी डा. क्रांति कुमार को संपूर्ण गतिविधियों में श्रेष्ठ और सहायक सेनानी इंजीनियर नरेश चौधरी को संपूर्ण प्रशिक्षण गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी के लिए अकादमी निदेशक के हाथों सम्मानित किया गया.

Advertisement

परिवार के सदस्य भी शरीक
समारोह के दौरान इन अधिकारियों के कंधों पर उनके परिजनों और अकादमी अधिकारियों ने सितारे सजाए. पासिंग आउट परेड की समाप्ति पर आईटीबीपी बल की केंद्रीय कराट टीम ने मार्शल आर्ट का शानदार प्रदर्शन किया और बल के पाइप बैंड ने शानदार धुनें पेश कीं.

Advertisement
Advertisement