scorecardresearch
 

इंडोनेशिया: भूकंप से मरने वालों की संख्या 777 हुई

इंडोनेशिया में बुधवार को आए जबरदस्त भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 777 हो गई है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इस भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,110 हो गई है तथा इसके और बढ़ने की आशंका जताई गई है.

Advertisement
X

इंडोनेशिया में बुधवार को आए जबरदस्त भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 777 हो गई है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इस भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,110 हो गई है तथा इसके और बढ़ने की आशंका जताई गई है.

पेंडांग में हुईं अधिकतर मौतें
बुधवार को 7.6 की तीव्रता वाला यह भूकंप सुमात्रा द्वीपसमूह के समुद्री क्षेत्र में आया था. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इससे अधिकतर मौतें पेडांग में हुई हैं. यह क्षेत्र कल फिर से भूकंप के झटके से थर्रा उठा, जिससे नुकसान तो पहुंचा है, लेकिन किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.गौरतलब है कि पेडांग में होटल, स्कूल, अस्पताल सहित 500 से अधिक इमारतें और एक मॉल ध्वस्त हो गया.

मलबे में फंसे हैं हजारों लोग
स्वास्थ्य मंत्रालय के आपदा केंद्र के प्रमुख रूस्तम पकाया ने बताया कि यह माना जा रहा है कि हजारों लोग अभी मलबे में फंसे हुए है. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि भूंकप में कम से कम 777 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है. साथ ही, लगभग 300 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने बताया कि अधिकतर मौतें पेडांग में हुई है. उधर संयुक्त राष्ट्र में संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता प्रमुख जॉन होम्स ने कल बताया कि ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि मृतकों की संख्या 1,110 हो गई है और इसके बढ़ने की आशंका है.

Advertisement
Advertisement