scorecardresearch
 

इंदौर पुलिस ने की मीडियाकर्मियों से मारपीट

अभी तक गुंडों को मारती, दौड़ाती इंदौर पुलिस के निशाने पर अब मीडिया है. शनिवार को देर रात इंदौर की जीआरपी पुलिस ने दर्जन भर मीडियाकर्मियों को थाने में ही घेर कर मारा. इस घटना में दो कैमरामैन सहित चार रिपोर्टर घायल हो गए. घायल पत्रकारों को सुयश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X

अभी तक गुंडों को मारती, दौड़ाती इंदौर पुलिस के निशाने पर अब मीडिया है. शनिवार को देर रात इंदौर की जीआरपी पुलिस ने दर्जन भर मीडियाकर्मियों को थाने में ही घेर कर मारा. इस घटना में दो कैमरामैन सहित चार रिपोर्टर घायल हो गए. घायल पत्रकारों को सुयश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

मामले को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने जाँच के आदेश दे दिए है. वही तीन दोषी कांस्टेबल को लाइन अटैच किया गया है. घटना शनिवार शाम की है जब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दो कैमरापर्सन और पार्किंग वालों में विवाद हुआ. पार्किंग वालों की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने दोनों कैमरापर्सन को हवालात में बंद करके मारा और मोबाइल जप्त कर लिए.

3 घंटे बाद घटना का पता चलने पर अन्य मीडियाकर्मी थाने पहुंचे. नारेबाजी शुरू होते ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमें 6 पत्रकार घायल हो गए. देर रात एसपी थाने पहुंचे तब जाकर एफआईआर दर्ज हुई. इंदौर प्रेस क्लब ने दोषी पुलिस अफसरों और स्टाफ पर सख्त कार्यवाही की मांग की है.

Advertisement
Advertisement