scorecardresearch
 

12 अगस्त को आखिरी बार चलेगी हबीबगंज-इंदौर डबल डेकर ट्रेन

हबीबगंज-इंदौर-हबीबगंज व भोपाल-इंदौर-भोपाल डबल डेकर वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा आगामी 13 अगस्त से बंद हो जाएगी.

Advertisement
X
Symbollic Image
Symbollic Image

हबीबगंज-इंदौर-हबीबगंज व भोपाल-इंदौर-भोपाल डबल डेकर वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा आगामी 13 अगस्त से बंद हो जाएगी.

Advertisement

पश्चिम-मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘रेल मंत्रालय ने 22183 व 22184 हबीबगंज-इंदौर-हबीबगंज तथा 22185 व 22186 भोपाल-इंदौर-भोपाल डबल डेकर वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा आगामी 13 अगस्त से बंद किए जाने का निर्णय लिया है.’

इस बारे में रेल मंत्रालय का आदेश भोपाल रेलवे डिविजन को मिल चुका है. इस ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे को प्रतिदिन लगभग 40 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसके कारण इसे बंद करने का फैसला किया गया है. रेल मंत्रालय के आदेश के अनुसार, अब यह ट्रेन 12 अगस्त को अंतिम बार चलेगी.

यह डबल डेकर ट्रेन भोपाल और इंदौर शहरों के बीच एक दिन में दो चक्कर चलती है और इसे पिछले साल 27 सितंबर को तत्कालीन केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी द्वारा काफी जोर-शोर के साथ चालू किया गया था, लेकिन पहले ही दिन से इसमें यात्रियों की कमी रही.

Advertisement
Advertisement