scorecardresearch
 

निवेशकों को रिझाने ममता बनर्जी चलीं विदेश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय निवेशकों को तो नहीं रिझा पाईं लेकिन अब वो पहली बार विदेश जा रही हैं. निवेश लाने के लिए रविवार को भारी भरकम प्रतिनिधिमंडल के साथ ममता बनर्जी 5 दिनों के लिए सिंगापुर रवाना होने वाली है.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय निवेशकों को तो नहीं रिझा पाईं लेकिन अब वो पहली बार विदेश जा रही हैं. निवेश लाने के लिए रविवार को भारी भरकम प्रतिनिधिमंडल के साथ ममता बनर्जी 5 दिनों के लिए सिंगापुर रवाना होने वाली है.

Advertisement

कुछ दिन पहले ही टाटा ग्रुप के सेवामुक्त चैयरमैन रतनटाटा ने राज्य में उद्योगों के हाल पर पश्चिम बंगाल को काफी निराश करने वाला बयान दिया था. उन्होंने कहा, 'दो साल हो चुके हैं जब मैं कोलकाता आया था. राजरहाट से ड्राइविंग के दौरान हमने काफी बदलाव देखे नई इमारतों के मामले में...लेकिन जहां तक औद्योगिक विकास की बात है तो वो मुझे नजर नहीं आया.'

जाहिर है रतन टाटा के इस बयान से पश्चिम बंगाल का पीआर और खराब हुआ जो पहले से ही बदहाल है. लेकिन ममता बनर्जी के विदेश दौरे पर विपक्ष ने सवाल और वजहों से भी उठाए हैं. बीजेपी ने पूछा है निवेश लाने के लिए ममता बनर्जी अपने साथ पश्चिम बंगाल सिनेमा के सुपरस्टार और टीएमसी सांसद देव को क्यों सिंगापुर ले जा रही हैं. निवेश लाने में अभिनेता का क्या काम?

Advertisement

विपक्ष के आरोप पर पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा का कहना है, 'अति विशिष्ट और खास लोग खुद अपने खर्चे पर ममता बनर्जी के साथ जा रहे हैं. क्योंकि उन लोगों को खास व्यापारिक अवसर पश्चिम बंगाल और सिंगापुर के बीच दिख रहा है.'

मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी ब्रांड बंगाल को बेचने की कोशिश में मुंबई से लेकर तमाम जगहों पर समिट करती रहीं लेकिन नतीजा सिफर रहा. ममता उम्मीदों से लवरेज है लेकिन विपक्ष नाउम्मीद. आशंका जताई जा रही है कि भारी भरकम प्रतिनिधिमंडल ले जाकर ममता बनर्जी सिर्फ जनता का पैसा पानी में बहाएंगी.
पश्चिम बंगाल की हालत खस्ता होती जा रही है, और निवेशकों को लाने की हर कोशिश बेकार. मुख्यमंत्री ममता की छवि का खामियाजा पश्चिम बंगाल को कितना भुगतना पड़ेगा, ये कब तक भुगतना पड़ेगा,ये बड़ा सवाल है.

Advertisement
Advertisement