केरल में एक मुस्लिम लेखक को अखबार में 'रामायण' से संबंधित कॉलम लिखने से रोक दिया गया. आरोप है कि हिंदूवादी ताकतों के दबाव में ऐसा किया गया.
साहित्य के समीक्षक एमएम बशीर को एक मलयालम अखबार के लिए रामायण पर कॉलम लिखना था. बशीर और संपादक के बीच इस पर कुल 6 कॉलम लिखने की बात हुई थी, पर अखबार में केवल 5 कॉलम ही छप सका. अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने यह खबर छापी है.
दरअसल, कॉलम छपने के बाद कुछ लोग लगातार बशीर को धमकी दे रहे थे. धमकी देने वालों का ऐतराज इस बात पर था कि बशीर मुस्लिम होकर रामायण के बारे में कैसे लिख सकते हैं. अखबार के संपादक को पहला कॉलम छपने के बाद से ही फोन पर धमकियां मिलने लगीं. पहला कॉलम 3 अगस्त को छपा था. चार दिन बाद पांचवां कॉलम छपने के बाद ही इसे बंद कर दिया गया.