गुवाहाटी से नई दिल्ली आने वाली एयर एशिया की उड़ान में मृत भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया. यह भ्रूण उड़ान के शौचालय में पाया गया. एयर एशिया प्रबंधक और अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस को संदेह है कि अविकसित भ्रूण का जन्म विमान में यात्रा के दौरान ही हुआ.
माना जा रहा है कि बच्चे की मां गुवाहाटी से विमान में सवार हुई थी. दिल्ली पुलिस के डीसीपी(एयरपोर्ट) संजय भाटिया ने कहा कि पुलिस को एयर एशिया उड़ान प्रबंधक ने सूचित किया था कि यात्रा के दौरान शौचालय में एक मृत भ्रूण पाया गया.
इस जानकारी पर पुलिसकर्मी आईजीआई एयरपोर्ट के टी 3 पर उतरी फ्लाइट नं I5-784 इम्फाल- गुवाहाटी में पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है.
आगे की जांच के लिए पुलिस द्वारा एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया है. संदिग्ध की पहचान सभी महिला यात्रियों पर पूछताछ पर की गई थी. मामले की जानकारी डीजीसीए को दे दी गई है.
Body of newborn baby found on Guwahati-Delhi Air Asia flight. Delhi police and airport security begin investigation. pic.twitter.com/x3Ue60mXIp
— ANI (@ANI) July 25, 2018
जानकारी के मुताबिक मृत अविकसित भ्रूण का जन्म उड़ान के दौरान ही हुआ था. एयर एशिया के अधिकारियों ने अपील की है कि इस संवेदनशील मामले को लेकर अफवाह न फैलाई जाए, दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. भ्रूण का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. जल्द ही इस पूरे मामले में स्थिति साफ हो जाएगी.