scorecardresearch
 

एयर एशिया की उड़ान में मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी

माना जा रहा है कि बच्चे की मां गुवाहाटी से उड़ान में सवार हुई थी. दिल्ली पुलिस के डीसीपी(एयरपोर्ट) संजय भाटिया ने कहा कि पुलिस को एयर एशिया उड़ान प्रबंधक ने सूचित किया था कि यात्रा के दौरान शौचालय में एक नवजात बच्चे का शव पाया गया.

Advertisement
X
एयर एशिया की उड़ान में मिला नवजात का शव
एयर एशिया की उड़ान में मिला नवजात का शव

Advertisement

गुवाहाटी से नई दिल्ली आने वाली एयर एशिया की उड़ान में मृत भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया. यह भ्रूण उड़ान के शौचालय में पाया गया. एयर एशिया प्रबंधक और अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस को संदेह है कि अविकसित भ्रूण का जन्म विमान में यात्रा के दौरान ही हुआ.

माना जा रहा है कि बच्चे की मां गुवाहाटी से विमान में सवार हुई थी. दिल्ली पुलिस के डीसीपी(एयरपोर्ट) संजय भाटिया ने कहा कि पुलिस को एयर एशिया उड़ान प्रबंधक ने सूचित किया था कि यात्रा के दौरान शौचालय में एक मृत भ्रूण पाया गया.

इस जानकारी पर पुलिसकर्मी आईजीआई एयरपोर्ट के टी 3 पर उतरी फ्लाइट नं I5-784 इम्फाल- गुवाहाटी में पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है.

आगे की जांच के लिए पुलिस द्वारा एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया है. संदिग्ध की पहचान सभी महिला यात्रियों पर पूछताछ पर की गई थी. मामले की जानकारी डीजीसीए को दे दी गई है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मृत अविकसित भ्रूण का जन्म उड़ान के दौरान ही हुआ था. एयर एशिया के अधिकारियों ने अपील की है कि इस संवेदनशील मामले को लेकर अफवाह न फैलाई जाए, दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. भ्रूण का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. जल्द ही इस पूरे मामले में स्थिति साफ हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement