जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से हो रही लगातार गोलीबारी पीछे पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश है. सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो इस गोलीबारी की आड़ में पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहता है जिस को अभी तक सीमा पर तैनात सेना विफल कर रही है.
एलओसी से सटे पुंछ जिले के हमीरपुर और मेंढर इलाके में लगातार पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना कमांडरों की मानें तो पाकिस्तान यह गोलीबारी आतंकी घुसपैठ के लिए करा रहा है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी रास्तों में कुछ ही दिन बाद बर्फ गिरनी शुरू हो जाएगी फिर आतंकी घुसपैठ मुश्किल है.
सुरक्षा अधिकारियों की मानें तो आतंकी घुसपैठ के लिए पुंछ का इलाका साल के इस मौसम में सब से मुफीद इलाका है, क्योंकि इस समय इलाके में खड़े मक्के के खेत आतंकियों को छुपने में मदद देते हैं.