कोल्लम जिले से पुलिस ने चार युवकों को कथित तौर पर अयोध्या मामले से जुड़े भड़काउ एसएमएस भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि चारों युवकों, जयकुमार, सुभाष, मानू और जीजो को आज सुबह ओचिरा गांव से गिरफ्तार किया गया. चारों को करूणागाप्पाली में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा.
प्रदेश प्रशासन ने अयोध्या फैसले से जुड़े किसी भी तरह के एसएमएस भेजने पर रोक लगाई हुई है.
केरल में अगले दो दिन तक रैली निकालना, सार्वजनिक समारोहों और नारे लगाने पर भी रोक लगी हुई है.
सबरीमाला समेत सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है.