शनिवार को बीजेपी ने हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले और पेट्रोल व डीजल के दामों में हुई वृद्धि को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. पेट्रोल-डीजल में मूल्यवृद्धि और बढ़ती महंगाई पर पार्टी ने कहा कि मनमोहन सरकार महंगाई की महामारी बन गई है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आए दिन कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. सरकार बेहद असंवेदनशील हो गई है. बीजेपी संसद और उसके बाहर महंगाई का मुद्दा उठाएगी.
मुख्तार अब्बास नकवी ने हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले पर कहा कि कांग्रेस पार्टी दलाली के दबंगों का दरबार बन गई है. इस घपले से जुड़े कांग्रेस पार्टी के तारों की जांच होनी चाहिए.