scorecardresearch
 

मुद्रास्‍फीति में तीसरे हफ्ते आई गिरावट

मुद्रास्‍फीति की दर में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट दर्ज की गई है. 30 अगस्‍त को समाप्‍त हुए सप्‍ताह के दौरान मुद्रास्‍फीति 12.10 प्रतिशत पर पहुंच गई. पिछले सप्‍ताह यह 12.34 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

Advertisement
X

मुद्रास्‍फीति की दर में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट दर्ज की गई है. 30 अगस्‍त को समाप्‍त हुए सप्‍ताह के दौरान मुद्रास्‍फीति 12.10 प्रतिशत पर पहुंच गई. पिछले सप्‍ताह यह 12.34 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

मुद्रास्‍फीति में हो रही गिरावट सरकार और नीति निर्माताओं के लिए बहुत की राहत की बात है, जिन्‍होंने यह भविष्‍यवाणी की थी कि आने वाले मानसून के दौरान मुद्रास्‍फीति में गिरावट होगी. रिजर्व बैंक ने भी मूल्‍य वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए मौद्रिक उपाय किए थें.

तीन सप्ताह से लगातार गिरावट के बावजूद महंगाई की दर 26 जुलाई के बाद के हफ्तों से 12 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है. वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय की ओर से बृहस्‍पतिवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि मुद्रास्‍फीति में इस सप्‍ताह आई मुद्रास्‍फीति में कमी के पीछे प्रमुख रुप से मसाले, आयातित खाद्य तेल और सूती धागे के दामों में आई गिरावट है. 1 सितंबर 2007 को सालाना मुद्रास्‍फीति की दर 3.72 प्रतिशत था.

Advertisement
Advertisement