महंगाई की दर में एक बार फिर बढ़त देखने को मिली है. हालांकि यह बढ़त मामूली है. 25 अप्रैल को खत्म हफ्ते में महंगाई की दर 0.57 फीसदी से बढ़कर 0.70 फीसदी दर्ज की गई है.
यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब महंगाई की दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके अलावा 28 फरवरी को समाप्त हफ्ते में पहले घोषित महंगाई की दर 2.43 फीसदी को पुनर्निर्धारित करते हुए 2.47 फीसदी कर दिया गया है.