scorecardresearch
 

महंगी सब्जियों के कारण जुलाई में महंगाई दर बढ़कर 7.96 फीसदी पर

खाने-पीने की चीजों खाकसर सब्जियां, फल व दूध के महंगा होने से जुलाई में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.96 फीसदी पर पहुंच गई. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई जून में 7.46 फीसदी (7.31 फीसदी से संशोधित) पर थी. पिछले साल जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति 9.64 फीसदी पर थी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

खाने-पीने की चीजों खाकसर सब्जियां, फल व दूध के महंगा होने से जुलाई में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.96 फीसदी पर पहुंच गई. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई जून में 7.46 फीसदी (7.31 फीसदी से संशोधित) पर थी. पिछले साल जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति 9.64 फीसदी पर थी.

Advertisement

मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 9.36 फीसदी हो गई, जो जून में 7.97 फीसदी पर थी. जुलाई में सब्जियां सालाना आधार पर 16.88 फीसदी महंगी थीं. जून में सब्जियों की महंगाई दर 8.73 फीसदी थी. इसी तरह जुलाई में फल पिछले साल से 22.48 फीसदी महंगे थे. जून में फलों के दाम 20.64 फीसदी ऊंचे थे. इसी तरह दालों के दाम जुलाई में 5.85 फीसदी अधिक थे.

इसी तरह समीक्षावधि में दूध व दुग्ध उत्पादों के दाम एक साल पहले की तुलना में 11.26 फीसदी अधिक रहे. अन्य चीजों में फूड एवं बेवरेज की महंगाई दर जुलाई में 9.16 फीसदी रही, जबकि गैर अल्कोहलिक बेवरेज के दाम 6.35 फीसदी अधिक थे. हालांकि जुलाई में मोटे अनाजों के दामों में कुछ कमी आई और इनके दाम 7.45 फीसदी ऊंचे थे. जून में मोटे अनाजों की महंगाई 7.6 फीसदी थी.

Advertisement

प्रोटीन वाली अन्य खाद्य वस्तुओं मसलन अंडा, मछली व मांस की मुद्रास्फीति भी जुलाई में इससे पिछले महीने की तुलना में कम थी. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की मुद्रास्फीति जुलाई में 8.45 फीसदी और 7.42 फीसदी रही. जून में यह 7.87 फीसदी और 6.82 फीसदी रही थी. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (भारत) के शोध प्रमुख समीरन चक्रवर्ती ने इन आंकड़ों पर कहा कि कीमतों में जो अंतर दिख रहा है वह संतोषजनक नहीं है.

Advertisement
Advertisement