आम आदमी को महंगाई से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. पेट्रोलियम मंत्रालय कैबिनेट को रसोई गैस सिलेंडर और केरोसिन के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजेगा.
प्रस्ताव के मुताबिक सिलेंडर के दाम 250 रुपये और केरोसिन तेल की कीमत 4 से 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने पर विचार हो सकता है. पेट्रोलियम मंत्रालय ने अपने प्रस्ताव में ये बात भी कही है कि डीजल के दाम प्रति माह 40-50 पैसे प्रति लीटर बढ़ना जारी रहे.
पेट्रोलियम मंत्रालय किरीट पारिख विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के अनुरूप केरोसिन व रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति (सीसीपीए) के पास भेजेगा.
इससे पहले गैर-सब्सिडी शुदा रसोई गैस की दर 1 जुलाई को 16.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई थी. जेट ईंधन भी 0.6 प्रतिशत महंगा किया गया था. 30 जून को पेट्रोल के दाम में 1.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 50 पैसे प्रति लिटर की बढ़ोतरी की गई थी.