लोकसभा में अब से कुछ देर बाद महंगाई पर चर्चा होने वाली है. ये चर्चा नियम 342 के तहत होगी, जिसमें मतदान का प्रावधान नहीं है. हफ्ते भर चले हंगामे के बाद इस बहस को लेकर विरोधी दलों और सरकार के बीच सहमति बन पाई है.
26 जुलाई को जब मॉनसून सत्र शुरू हुआ था तब बीजेपी और दूसरे कई दलों ने महंगाई पर चर्चा कराने की मांग की थी. सत्ता पक्ष को इसमें आपत्ति नहीं थी, लेकिन मुद्दा नियम का था. विपक्ष चाहता था कि चर्चा के बाद वोटिंग हो लेकिन सरकार ने चर्चा के लिए जो नियम (नियम 342) तय किया है उसके अंतर्गत वोटिंग का प्रावधान नहीं है.