scorecardresearch
 

लोकसभा में नियम 342 के अंतर्गत महंगाई पर होगी चर्चा

लोकसभा में अब से कुछ देर बाद महंगाई पर चर्चा होने वाली है. ये चर्चा नियम 342 के तहत होगी, जिसमें मतदान का प्रावधान नहीं है. हफ्ते भर चले हंगामे के बाद इस बहस को लेकर विरोधी दलों और सरकार के बीच सहमति बन पाई है.

Advertisement
X

Advertisement

लोकसभा में अब से कुछ देर बाद महंगाई पर चर्चा होने वाली है. ये चर्चा नियम 342 के तहत होगी, जिसमें मतदान का प्रावधान नहीं है. हफ्ते भर चले हंगामे के बाद इस बहस को लेकर विरोधी दलों और सरकार के बीच सहमति बन पाई है.

26 जुलाई को जब मॉनसून सत्र शुरू हुआ था तब बीजेपी और दूसरे कई दलों ने महंगाई पर चर्चा कराने की मांग की थी. सत्ता पक्ष को इसमें आपत्ति नहीं थी, लेकिन मुद्दा नियम का था. विपक्ष चाहता था कि चर्चा के बाद वोटिंग हो लेकिन सरकार ने चर्चा के लिए जो नियम (नियम 342) तय किया है उसके अंतर्गत वोटिंग का प्रावधान नहीं है.

Advertisement
Advertisement