scorecardresearch
 

ब्रसेल्स हमलाः इंफोसिस कर्मचारी राघवेंद्र गणेशन लापता

ब्रसेल्‍स में हुए आतंकी हमले के बाद वहां काम कर रहा इंफोसिस का एक भारतीय कर्मचारी लापता है. इंफोसिस ने बताया है कि लापता कर्मचारी राघवेंद्र गणेशन बेंगलुरु के रहने वाले हैं.

Advertisement
X
राघवेंद्र गणेशन बेंगलुरु के रहने वाले हैं
राघवेंद्र गणेशन बेंगलुरु के रहने वाले हैं

Advertisement

ब्रसेल्‍स में हुए आतंकी हमले के बाद वहां काम कर रहा इंफोसिस का एक भारतीय कर्मचारी लापता है. इंफोसिस ने बताया है कि लापता कर्मचारी राघवेंद्र गणेशन बेंगलुरु के रहने वाले हैं.

तलाश में जुटा भारतीय दूतावास
बेल्‍ज‍ियम की राजधानी में भारतीय दूतावास उसके बारे में पता लगाने की लगातार कोशिश कर रही है. विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कहा है कि भारतीय दूतावास गणेश के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि हम राघवेंद्र गणेशन को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

जेट एयरवेज के घायल कर्मी की हालत में सुधार
ब्रसेल्‍स एयरपोर्ट पर हुए फिदायीन धमाकों में पहले दो भारतीयों के घायल हो गए थे. जेट एयरवेज के दो क्रू मेंबर निधि छापेकर और अमित मोटवानी मंगलवार को हुए धमाके में घायल हो गए थे. निधि और अमित मुंबई के रहने वाले हैं. स्‍वराज ने उनकी सेहत के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उनकी हालत तेजी से सुधार रही है.

Advertisement

भारतीयों की मदद करेगा जेट एयरवेज
सुषमा स्‍वराज ने कहा कि मैंने ब्रसेल्‍स में हमारे राजदूत मंजीव पुरी से बातचीत की है. उन्‍होंने बताया कि निधि और अमित की हालत में तेजी से सुधार आ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार जेट एयरवेज की मदद से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रही है.

जानिए, ब्रसेल्स से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

फिलहाल बंद है ब्रसेल्स एयरपोर्ट
स्‍वराज ने बताया कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट अब भी नहीं खुला है. जेट एयरवेज ने ब्रुसेल्‍स में गुरुवार तक के लिए अपनी फ्लाइट्स कैंसल कर दी हैं. एयरपोर्ट के खुलने में थोड़ा वक्‍त लगेगा. हम जेट एयरवेज के साथ मिलकर नागरिकों को निकालने के दूसरे विकल्‍पों पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement