ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमले के बाद वहां काम कर रहा इंफोसिस का एक भारतीय कर्मचारी लापता है. इंफोसिस ने बताया है कि लापता कर्मचारी राघवेंद्र गणेशन बेंगलुरु के रहने वाले हैं.
तलाश में जुटा भारतीय दूतावास
बेल्जियम की राजधानी में भारतीय दूतावास उसके बारे में पता लगाने की लगातार कोशिश कर रही है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारतीय दूतावास गणेश के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि हम राघवेंद्र गणेशन को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
We are doing our best to locate Raghavendran Ganesh. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 23, 2016
Indians in Brussels - This is the picture of Raghavendran Ganesh. pic.twitter.com/9M1qlKkVVH /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 23, 2016
जेट एयरवेज के घायल कर्मी की हालत में सुधार
ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हुए फिदायीन धमाकों में पहले दो भारतीयों के घायल हो गए थे. जेट एयरवेज के दो क्रू मेंबर निधि छापेकर और अमित मोटवानी मंगलवार को हुए धमाके में घायल हो गए थे. निधि और अमित मुंबई के रहने वाले हैं. स्वराज ने उनकी सेहत के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उनकी हालत तेजी से सुधार रही है.
I have just spoken to Manjeev Puri our Ambassador in Brussels. He has informed me that Nidhi and Amit are both recovering well./2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 23, 2016
भारतीयों की मदद करेगा जेट एयरवेज
सुषमा स्वराज ने कहा कि मैंने ब्रसेल्स में हमारे राजदूत मंजीव पुरी से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि निधि और अमित की हालत में तेजी से सुधार आ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार जेट एयरवेज की मदद से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रही है.
I have spoken to Manjeev Puri our Ambassador in Brussels. Our Embassy officials are attending on the injured in the hospital. @IndEmbassyBru
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 22, 2016
जानिए, ब्रसेल्स से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
फिलहाल बंद है ब्रसेल्स एयरपोर्ट
स्वराज ने बताया कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट अब भी नहीं खुला है. जेट एयरवेज ने ब्रुसेल्स में गुरुवार तक के लिए अपनी फ्लाइट्स कैंसल कर दी हैं. एयरपोर्ट के खुलने में थोड़ा वक्त लगेगा. हम जेट एयरवेज के साथ मिलकर नागरिकों को निकालने के दूसरे विकल्पों पर काम कर रहे हैं.